लखीसराय 11 मार्च: जिला क्रिकेट संघ,लखीसराय द्वारा संचालित जिला क्रिकेट लीग का दुसरा लीग मैंच दिवाकर गुरुकुल लखीसराय और पी एस सी सी के बीच गांधी मैदान लखीसराय में खेला गया ।

 

जिसमें डी गुरुकुल लखीसराय ने टॉस जितकार पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया कुल 35 ओवर के मैच में बाबूल आर्या के शानदार शतक की बदोलत 34.3 ओवर खेलकर 10 विकेट के नुक्सान पर पी एस सी सी के समक्ष 214 रनो का लक्ष्य रखा ।

जिसमे बाबुल आर्या ने 97 बॉल खेलकर धुआँधार 102 रनो की पारी खेली जिसमे 10 चौका और 3 विशाल छक्का शामील था , अभिषेक शर्मा ने 27 बॉल में 35 रनो की पारी खेली जिसमे 5 चौका और 1छक्का शामील था , अमन शर्मा ने 14 बॉल में 28 रनो की धुआंधार पारी खेली जिसमे 4 चौका और 1छक्का शामील था।

पी एस सी सी की ओर से विराज ने 6 ओवर में 35रन देकर 3 विकेट , कुंदन ने 6 ओवर 3 बॉल में 40रन देकर 3 विकेट ,तथा प्रदूमन ने 6ओवर में 37रन देकर दो विकेट लिए ।

जबाब में खेलने उतरी पी एस सी सी की टीम 24.1ओवर में 94 रनो पर ऑल आउट हो गई जिसमे प्रदूम्म्ण ने 33 बॉल खेल कर 30 रनो का योगदान किया जिसमे 5चौका शामील था।

डी गुरुकुल की ओर से आकाश ने 7ओवर में 17रन देकर 4 विकेट चट्काये, धनंजय ने 6ओवर में 16रन देकर दो विकेट लिए ,सचिन ने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए तथा अमन शर्मा ने वर 1 बॉल में 8 रन देकर एक विकेट लिए।इस तरह से डी गुरुकुल लखीसराय ने पी एस सी सी को 119 रनो के भारी अंतर से पराजीत किया।

मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी के साथ साथ लखीसराय जिला क्रिकेट संघ मुख्य चयनकर्ता दिवाकर कुमार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here