मोतिहारी 12 मार्च: स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-2 पर हेमन ट्रायल के चौथे व आखरी दिन चयनकर्ता सह वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,शिवप्रकाश सिन्हा,हरप्रीत सिंह प्रिंस और प्रीतेश रंजन(मीडिया प्रभारी) ने ट्रायल के माध्यम से खिलाड़ियो के प्रतिभाओं का परीक्षण किया।

चयनकर्ताओं के सामने खिलाड़ियों ने बल्ले,गेंद और क्षेत्ररक्षण के द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाया।आज ट्रायल के आखिरी दिन भिन्न-भिन्न क्लब्स के 40 खिलाड़ियों ने पूरे दम खम से अपने कौशल को दिखाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि चार-दिवसीय चयन-प्रक्रिया का अंतिम दिन था।धूप और गर्मी के बावजूद भी खिलाड़ियो ने पूरे जोश और जज्बा से चयन प्रक्रिया में भाग लिया। कुल मिलाकर 160 खिलाड़ियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया हैं।

ट्रायल समाप्ति के उपरांत चयनित 60 खिलाड़ियों की अंतिम सूची कल जारी कर दिया जाएगा जिससे 12-12 सदस्यीय पाँच टीम बनाई जाएगी।पाँचो टीम एक-दूसरे से लीग मुकाबला खेलेंगी जिसका शुभारंभ 14 मार्च से होगा।इन लीग मैचों के प्रदर्शन के आधार पर 16 सदस्यीय पू.चम्पारण हेमन टीम का चयन किया जाएगा।

मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया,कन्वेनर गुलाब खान,टूर्नामेंट कमिटी सदस्य व वरिष्ठ खिलाड़ी राशिद जमाल खान, अनुशासन समिति अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्र बाबा,मंजूर आलम,मो.आलम,गौरव कुमार सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here