लखीसराय 15 मार्च: लखीसराय जिला क्रिकेट संघ की ओर से बीसीए द्वारा आयोजित होने वाले हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जिला क्रिकेट टीम ने कैम्प के लिए चयनित खिलाड़ियो की लिस्ट जारी कर दी है।

ट्रायल के आधार पर कैम्प के लिये 36 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई है। चयनित खिलाड़ियो की दस्तावेज की जांच 16 मार्च को होगा।।

दस्तावेजो की जाँच के लिए खिलाड़ियो को माँ शेरावाली मेडिकल बायपास रोड सरकारी अस्पताल के नजदीक बरहिया लखीसराय में सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ पहुँचकर अपने सभी कागजात का सत्यापन करवा लें।

चयनित 36 खिलाड़ियो के नाम निम्न प्रकार है:-

नीरज शर्मा,रवी सिंह, प्रणय प्रसाद, अभिषेक शर्मा, बाबूल आर्या, सन्नी कुमार, रवी राज कुमार, अनुराग कुमार, शुदर्षन कुमार, रनवीर कुमार, रवी सिंह, हर्षित कुमार, अभय कुमार, रंजन कुमार मांझी, विप्रोदास विश्वाश, आशीष कृष्णा, अमन शर्मा, शाहील राय, मोनू चौबे, सचिन कुमार, धनंजय कुमार, अनुकूल सिंह, अमन राज, अमीत कुमार, तन्मय कुमार, राकेश कुमार, कुमार पुस्कर , फण्टुष कुमार, दिनानाथ, अभिषेक कुमार, आकाश कुमार, मो. शदाकत, प्रदूमण कुमार,विलोहित कुमार, गौरव कुमार, आविराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here