देहरादून 16 मार्च: नवनीश खंडूरी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मुकाबला लिटिल स्टार क्रिकेट एकेडमी और स्पोर्ट्सफिट by एमएस धोनी के साथ खेला गया। जिसमे लिटिल स्टार क्रिकेट एकेडमी 19 रनो से विजयी हुई।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरदीप के 48 रन,शिवम और हिमांशु के 31-31 रनो के मदद से कुल 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रनो का स्कोर बनाया। गेंदबाजी में सौरव,नवीन और रणजीत को दो -दो विकेट मिला।

जबाब में उतरी स्पोर्ट्सफिट की टीम 19 ओवर में 144 रन बनाकर ढेर हो गई। जिसमे रोहित 47 रन ,अमन 29 रनो का योगदान किया। गेंदबाजी में लिटिल स्टार क्रिकेट एकेडमी के मनीष को तीन,सुभम एवं विक्की को दो दो विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here