समस्तीपुर 17 मार्च: आगामी 25 मार्च से बिहार क्रिकेट संघ द्वारा अपने घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट हेमन ट्रॉफी का आयोजन करने जा रहा है। जहा कुल 38 जिलों के टीम को आठ जोन में बांटा गया है। इस हेमन ट्रॉफी में भाग लेने के लिए समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा हिमांशु की अगुवाई में अपनी 18 सदस्य टीम की घोषणा कर दी गई है जबकि दो खिलाडी को स्टैंड बाई में रखा गया है। इसकी जानकारी समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर और संयुक्त सचिव प्रिया रंजन सिंह ने दी है।

समस्तीपुर हेमन टीम इस प्रकार है :-

  1. हिमांशु(कप्तान),
  2. राम सुरेश सूरी,
  3. आर.अंकुर(उपकप्तान),
  4. सुशांत कुमार,
  5. आकिब रोहमय,
  6. हरप्रीत सिंह,
  7. मो.मेहराब आलम,
  8. राजा कुमार,
  9. मो.आलम,
  10. सत्यम मिश्रा,
  11. देलसर चौधरी,
  12. प्रभाष कुमार सिंह,
  13. अक्षय कुमार सामरिया,
  14. कुणाल मणि,
  15. रोबिन झा,
  16. रमेश कुमार झा,
  17. रणजीत पटेल ,
  18. मो.इरफ़ान

स्टैंड बाई में बिट्टू कुमार,सुमन कुमार

WhatsApp-Image-2022-03-17-at-10.43.06-PM-165x300 हिमांशु की अगुवाई में समस्तीपुर हेमन ट्रॉफी टीम घोषित,देखे टीम लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here