पटना: आज स्थानीय मनोज कमलिया स्टेडियम में बिहार दिवस के अवसर पर चल रहे मैच में आयोजकों ने बिहार क्रिकेट जगत में सबसे लंबे समय तक क्रिकेट प्रसाशन से जुड़े रहने वाले एकमात्र व्यक्तित्व श्री अजय नारायण शर्मा को गोल्डन जुबिली अवार्ड से सम्मानित किया गया !

 

इस अवसर पर श्री शर्मा ने बताया कि इस मैदान से उनकी कई यादें जुडी हैं और उनमें से सबसे कीमती वो लम्हा है जब उन्होंने अपना पहला पेशेवर क्रिकेट का मैच सन् 1964 ईस्वी में इसी मनोज कमलिया स्टेडियम के मैदान पर खेला था !

आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने ने 1972 में क्रिकेट प्रशाषन में कदम रखा और बिहार क्रिकेट से सम्बंधित कई यादें साझा की !अंत में उन्होंने आयोजकों को उनके इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया और राजेश कुमार जो की पटना जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष को उनकी इस सोंच के लिए धन्यवाद दिया !!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here