मोतिहारी : हेमन-ट्रॉफी सत्र-2021-22 के लिए पू.चम्पारण की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई हैं।5 खिलाड़ी स्टैंड-बाई के रूप में रखे गए हैं।IMG-20220322-WA0063-300x225 शक़िबल गनि के अगुवाई में पू.चम्पारण हेमन टीम घोषित।

6 सदस्यीय चयनसमिति ने काफी विचार-विमर्श के उपरांत टीम की अंतिम सूची जारी किया चयनसमिति के द्वारा सूची ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव को सौप दिया गया हैं।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम के हवाले से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि रणजी रिकॉर्डधारी खिलाड़ी सकिबुल गनी को सम्मान देते हुए हेमन टीम का कप्तान बनाया गया हैं जबकि मुकेश कुमार उप-कप्तान की भूमिका में रहेंगे।

वरिष्ठ खिलाड़ी मनोज कनौजिया को टीम मैनेजर और राशिद जमाल खान को टीम कोच बनाया गया हैं।23-24 मार्च को चयनित खिलाड़ी कंडीशनिंग कैम्प में भाग लेंगे।25 मार्च को टीम वैशाली के लिए रवाना होंगी।पू.चम्पारण का प्रथम मुकाबला 26 मार्च को सिवान से होगा।

मौके पर चयनसमिति के रामप्रकाश सिन्हा, शिवप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,प्रीतेश रंजन और हरप्रीत सिंह सालूजा की उपस्थिति रही।

टीम इस प्रकार है-

सकीबुल गणि (कप्तान), बादल कनौजिया, अनुपम कुमार (विकेटकीपर), आशुतोष पांडेय, समीर अख्तर, रिषि पराशर, यूसुफ नदीम, आदर्श श्रीवास्तव (विकेटकीपर), आशीष कुमार सिंह, फैसल गणि, विपिन कुमार, टू्न्ना कुमार, मुकेश कुमार (उपकप्तान), चैतन्य पांडेय, सूर्यभान, अमित कुमार (विकेटकीपर), अफान गणि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here