मुज़फ़्फ़रपुर : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मुजफ्फरपुर जिला टीम की घोषणा कर दी गई है।

विकाश रंजन के नेतृत्व में 16 सदस्य टीम की घोषणा की गई है टीम पहला मैच 25 मार्च को शिवहर के विरुद्ध खेलेगी।

घोषित टीम इस प्रकार है:

  • विकाश रंजन (कैप्टन)
  • पवन कुमार
  • चिरंजीवी
  • अतुल प्रियंकर
  • दनिसाल निजाम
  • सरफराज अशरफ
  • आदित्य कुमार
  • भारत कुमार
  • शुभम कुमार
  • ठाकुर देवाशीष
  • विशाल राज
  • वाचस्पति
  • राहुल किशोर
  • रणधीर दुबे
  • आतिफ
  • नमन पराशर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here