गया: कल शुक्रवार से बीसीए द्वारा आयोजित होने जा रही हेमन ट्रॉफी में भाग लेने के लिए गया जिला क्रिकेट संघ ने अपनी टीम बिहार रणजी टीम के कप्तान आशुतोष अमन की कप्तानी में घोषित कर दिए है। सभी चयनित खिलाड़ियों को निर्देशित किया गया है की वह सुबह 8 बजे गया कॉलेज खेल परिसर में रिपोर्ट करेंगे।

गया जिला हेमन ट्रॉफी टीम इस प्रकार है।:-

  • आशुतोष अमन(कप्तान),
  • मंगल महरूर,
  • गौरव कुमार,
  • यश राज,
  • रंजन राज,
  • गौतम कुमार,
  • निक्कू कुमार,
  • राज कुमार,
  • रोहित सिंह,
  • नागेंद्र प्रसाद,
  • कौशल इमाम,
  • विक्की रंजन,
  • कुश प्रताप,
  • रोहित त्रिपाठी,
  • नितीश कुमार,
  • शशि हेनरिक्स,
  • अभिनन्दन कुमार,
  • शिवम् किशोर,
  • अफज़ल खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here