सीतामढ़ी : बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित हेमन ट्रॉफी के लिए मिथिला जोन में भाग लेने हेतु सीतामढ़ी जिला क्रिकेट टीम को श्री विनय कुमार उप विकाश आयुक्त सीतामढ़ी ने हरी झंडी दिखाकर टीम को जानकी स्टेडियम डुमरा से दरभंगा के लिए रवाना किया।

जहां सीतामढ़ी का पहला मैच शिवहर से होना है मिथिला जोन में सीतामढ़ी के अतिरिक्त शिवहर,मुजफ्फरपुर,दरभंगा ,मधुबनी की जिला क्रिकेट टीम भाग ले रही है । इस अवसर पर सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश कुमार, स्कूल प्रतिनिधि अमित कुमार सी०ई०ओ श्याम किशोर प्रसाद टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह उपस्थित थे ।

जिला टीम चयनित खिलाड़ी टीम इस प्रकार है :

1.मृत्युंजय कुमार
2.सन्नी कुमार
3.सूरजभान सिंह
4.एमडी साहेब अली खान
5.अंकित कुमार
6.सत्यम कुमार
7.दीपांशु झा
8.रोहित कुमार
9.माधव सिंह
10.राजेश कुमार झा
11.राहुल झा
12.विकास मिश्रा
13.अंकेश कुमार
14.कुणाल श्रीवास्तव
15.आदित्य राज
16.अनिकेत कुमार
17.सौरव कुमार
18.नाहिद खान
टीम मैनेजर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम रवाना हुई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here