गोपालगंज: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार 25 मार्च से शुरू हुई हेमन ट्रॉफी में भाग लेने के लिए गोपलगंज जिला क्रिकेट संघ ने 23 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। गोपालगंज की हेमन टीम सचिन कुमार सिंह की अगुवाई में घोषित की गई है। टीम के कोच एवं मैनेजर एस.पी नरोत्तम होंगे।

टीम को वेस्टर्न जोन के लिए गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के सचिव वंश गिरी ने टीम कोच व मैनजर एसपी नरोत्तम के साथ रवाना किया।

टीम इस प्रकार से है :-

  • सचिन कुमार सिंह(कप्तान),
  • उत्त्कर्ष सिंह(उपकप्तान),
  • आदित्य पांडेय,
  • बिकाश चौधरी,
  • प्रशांत कुमार,
  • प्रशांत श्रीवास्तव,
  • रवि कुमार शर्मा,
  • अनुभव श्रीवास्तव,
  • अमोद यादव,
  • राहुल राज गिरी,
  • साकिब हुसैन,
  • रिंकल तिवारी,
  • अमज़द अली,
  • समर श्रीवास्तव,
  • वीके यादव,
  • नीरज पासवान,
  • सौरव सोनल,
  • मेहँदी अब्दुल्लाह,
  • नीतश सिंह,
  • प्रिंस सिंह,
  • सुभम पांडेय,
  • आशीष सोनी,
  • शुभम कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here