गया: बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित हेमन ट्रॉफी के मगध जोन जो गया के खेल परिसर में खेला जा रहा है इस पुल का दूसरा मुकाबला शेखपुरा और नवादा के बीच खेला गया.WhatsApp-Image-2022-03-26-at-3.05.46-PM-300x146 मगध जोन: हेमन ट्रॉफी में ऋतिक राजेश के अर्धशतक से नवादा ने शेखपुरा को 7 विकेट से हराया।

शेखपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के मैच में 147 रनों पर ऑल आउट हो गई 41 ओवर में शेखपुरा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए चंदन कुमार ने 28 रन आशिक अली 37 रन नवादा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक झा चार विकेट शूरवीर चार विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलने उतरी नवादा की टीम निर्धारित लक्ष्य को 20 ओवर में 148 रन का लक्ष्य 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया नवादा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रितिक राजेश ने धुआंधार 64 रन बनाए दीपक ने 30 रन बनाए शेखपुरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवाज खान ने 9 बॉल में 48 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए।

पर इस अवसर पर मास्टर पुरस्कार संजय सिंह चुन्नू अशोक यादव रजनीकांत प्रियंका कुमार और नवादा जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष आनंद मौजूद थे इस मैच में अंपायर की भूमिका जितेंद्र कुमार राय और राजेश कुमार ने निभाई और और इस मैच में पर्यवेक्षक के रूप में केपी चौहान मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here