शिवहर: बीसीए द्वारा आयोजित हमने ट्रॉफी के मिथिला ज़ोन में आज का मुकाबला शिवहर और सीतामढ़ी के बीच खेला गया जिसमे शिवहर की टीम तीन विकेट से इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सीतामढ़ी की टीम 24.5 ओवर में सिर्फ 69 रन बनाकर ढेर हो गया। जिसमे टीम के लिए सूरज भान 24 रन और कुणाल तथा सन्नी ने 16-16 रन बनाया। गेंदबाजी में शिवहर के पुष्कल गौतम ने पांच विकेट और मनीष ने दो विकेट झटके इसके अलावे सभी को एक-एक विकेट मिला।

जबाब में उतरी शिवहर का भी शुरुआत अच्छा नहीं रहा और इस लॉ स्कोरिंग मुकाबले में विकेट गिरते रहे लेकिन अनुराग के 16 रन और विवके के 13 रनो के मदद से मैच को 18.5 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। गेंदबाजी में सीतामढ़ी के रोहित को चार और अंकेश को दो विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here