पटना : पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री अजय नारायण शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पटना जिला क्रिकेट टीम की घोषणा की।  टीम का कमान कुमार मृदुल को दिया गया है। जबकि शशि आनंद को उपकप्तान बनाया गया है।

खिलाड़िओं की सूचि इस प्रकार है

1. कुमार मृदुल (कप्तान)
2. शशि आनंद (उप-कप्तान)
3. अभिषेक सिंह
4. आशुतोष कुमार
5. ईशान रवि
6. इंद्रजीत कुमार
7. कमलेश कुमार
8. बिनय कुमार
9. पवन कुमार
10. रिशव राकेश
11. शयमल पांडेय
12. सिद्धांत विजय
13. सूरज कश्यप
14. वैभव राठी
15. विराट पांडेय
16. सत्यम झा
मैनेजर : मधु शर्मा

सुरक्षित खिलाडी :

  1. गौरव कुमार,
  2. चंद्रमणि पटेल,
  3. शुभम तिवारी,
  4. ऋषिकेश विराज,
  5. अमित कुमार,
  6. ऋषि कुमार,
  7. हर्षवीर ग्रेवाल,
  8. उत्कर्ष जायसवाल,
  9. केशव कुमार,
  10. बाबुल कुमार,
  11. अभिजीत साकेत
  12. हर्ष विक्रम सिंह,
  13. साकेत कुमार ।

विदित हो की पटना टीम का पहला मैच अरवल जिला से कल दिनांक 27.03.22 को जहानाबाद में है ! इस अवसर पर जदयू खेल प्रकोष्ठ के श्री विजय कुमार ने सभी खिलाड़िओं की हौसला अफजाई की और जीत की शुभकामनायें दी !
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार भी मौजूद थे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here