सारण : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी में भाग लेने के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। कल शुक्रवार को सारण जिला क्रिकेट संघ की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें दो दिवसीय ट्रायल मैच के बाद सारण की 26 सदस्यीय हेमन ट्रॉफी की टीम घोषित की गई जिसके कप्तान प्रशांत सिंह होंगे। टीम मैनेजर के रूप में राजेश राय और कोच के रूप में कैसर अनवर को बनाया गया है।सारण अपना पहला मैच 28 मार्च को सिवान से खेलेगी।

सारण जिला टीम इस प्रकार से है:-

प्रशांत सिंह(कप्तान), हिमांशु शर्मा,सुशांत सिंह,प्रशांत कुमार सिंह,वैभव सिंह(उपकप्तान),पंकज तिवारी,आदित्य सिंह,कमलेश कुमार,शिवश,रौशन,अरुणेय कुमार, आदित्य त्रिपाठी ,राजू कुमार,आरिफ,गजल मोहमद,रिषभ राज,अमित,हर्ष,लोके शर्मा,शुभम तिवारी,आशुतोष कुमार,प्रवीण कुमार,अमरजीत राय,विश्वजीत सिंह,ए.चौहान।

यह टीम दो मैचों के लिए जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here