मुंबई: आज से आईपीएल 2022 का आगाज होने जा रहा है। उद्धघाटन मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने जा रहा है। क्या होगा इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन इसको लेकर मशहूर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम चुनी है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन का चयन किया जिसमे उन्होंने कहा, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ वो डेवोन कॉनवे को ओपनिंग कराएंगे। उथप्पा को तीसरे और रायडू को चौथे नंबर पर उन्होंने रखा है। शिवम दुबे को छठे और धोनी को सातवें नंबर पर आकाश चोपड़ा ने रखा है। जडेजा पांचवें नंबर पर खेलेंगे।

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन

  • ऋतुराज गायकवाड़,
  • डेवोन कॉनवे,
  • रॉबिन उथप्पा,
  • अम्बाती रायडू,
  • रविंद्र जडेजा,
  • शिवम दुबे,
  • एम एस धोनी,
  • ड्वेन ब्रावो,
  • राजवर्धन हंगारगेकर,
  • क्रिस जॉर्डन
  • एडम मिलने

एम.एस धोनी ने आईपीएल के आगाज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। ऐसे में रविंद्र जडेजा इस आईपीएल सीजन सीएसके के कप्तान होंगे। एम एस धोनी की अगर बात करें तो 2008 से ही वो चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here