अररिया: अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 31वां भागीरथी गंगा ट्रॉफी बी डिवीजन लीग चैंपियनशिप का दसवां मैच अररिया केएमसीसी बी और डीएमसीसी के बीच के बीच नेताजी स्टेडियम में खेला जाना था।

डीएमसीसी की टीम के नहीं पहुंचने से केएमसीसी बी को वॉक ओवर दे दिया गया। मैच के अंपायर तनमय और जैद थे स्कोरिंग फैजल ने किया इस अवसर अमीत सेनगुप्ता सत्येंन शरण तनवीर आलम ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here