भोजपुर : बिहार क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली शाहाबाद जोन के हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज कैमूर के जगजीवन स्टेडियम में भोजपुर का मुकाबला औरंगाबाद से प्रातः 9:00 बजे शुरू हुआ|

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर की टीम ने आदर्श के शानदार नाबाद 97 रनों की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 283 रन बनाए| सौरभ ने शानदार 50 रन, सागर ने 37 रन ,हॄदया ने 36 रन ,अमर ने 22 रन और परमजीत ने 13 रनों का योगदान किया |औरंगाबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विवेक और कर्ण को दो-दो विकेट तथा प्रिंस और तरुण को एक-एक विकेट प्राप्त हुए|

283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरंगाबाद की शुरुआत काफी अच्छी रही उसके ओपनर बल्लेबाज हर्षराज पुरू ने शानदार 75 रन, कप्तान विपिन ने 49 रन, पृथ्वी ने 33 रन, अंकित ने 29 रन, रंजीत ने 18 रन और प्रिंस ने 20 रनों का योगदान किया |अंतिम ओवर(50) में औरंगाबाद को जीत के लिए 12 रनों की आवश्यकता थी |

भोजपुर की तरफ से गेंदबाजी की कमान अंकित के हाथों में थी| अंकित ने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 6 रन दिए और भोजपुर को 6 रनों से मैच जीता दिया |

आज के मैच के हीरो 17 साल के बल्लेबाज आदर्श कुमार रहे जिन्होंने नाबाद 97 रनों का योगदान किया |आज की जीत पर भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामना दी है |

कल भोजपुर का मुकाबला मेजबान कैमूर से प्रातः 9:00 बजे शुरू होगा | इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here