पटना : राजधानी के पटना कॉलेजिएट स्कूल मैदान में 27 मार्च से पटना प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ हो चुका है।

पटना प्रीमियर लीग के विजेता टीम को 1 लाख रुपये का नगद पुरुस्कार सहित चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए इंट्री फ़ी 1000 रुपये है।

पटना प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी मैचों के लाइव प्रसारण cricheroes के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा साथ ही लाइव स्कोरिंग भी Cricheroes App पर किया जाता है।।

टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आप टूर्नामेंट आयोजक सन्नी दुवे से संपर्क कर सकते है:-+91 87098 33314।

पटना प्रीमियर लीग में आज का मुकाबला दीपक इलेवन और सलमान क्लब के बीच खेला गया जिसमें दीपक इलेवन 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए।जिसके जबाब में सलमान क्लब निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 121 रन बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here