गया : गया कॉलेज खेल परिसर में आयोजित हेमंत ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज नवादा और नालंदा के बीच खेला गया। जिसमे नवादा ने नालंदा को चार विकेट  से पराजित किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा की टीम ने 50 ओवर नमन गौरव के 51, कुंदन वर्मा के 66, अरनव के 54 रनो के मदद से 7 विकेट खोकर 263 रन बनाया। वहीं गेंदबाजी करते हुए नवादा की ओर से गेंदबाजी में प्रमोद -अभिषेक झा दो- दो विकेट लिया।

जबाब में बल्लेबाजी करते नवादा के दीपक कुमार 80रन और अर्सलान के 51 रन की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 47.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 266 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। गेंदबाजी में रश्मि कांत ने 2 विकेट लिया इस तरह यह मैच नवादा ने 4 विकेट से जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपक को दिया गया और इस अवसर पर नवादा क्रिकेटर सचिव मनीष कुमार सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर संजय कुमार सिंह उर्फ चुन्नू , पुलसकर सिंह, प्रियंकर कुमार , अशोक कुमार, रजनीकांत, श्याम यादव, गब्बर यादव अम्पायर की भूमिका में गोपालगंज के राजेश कुमार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here