दरभंगा: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित मिथिला जोन अन्तर जिला क्रिकेट टुर्नामेन्ट में मंगलवार को खेले गए मैच में सितामढ़ी ने मधुबनी की टीम को 2 विकेट से पराजित कर दिया।

निर्धारित 45 ओवरों के मैच में मधुबनी की पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 23 ओवरों में कादिर के 19 एवं आदित्य राज के नाबाद 12 रनों के बदौलत 82 रनों पर ऑल आउट हो गयी। सितामढ़ी के तरफ से माधव सिंह एवं रोहित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5-5 विकेट प्राप्त किया।

जवाब में खेलने उतरी सितामढ़ी की टीम 30 ओवरों में अन्नी के 23 रन एवं कुनाल के 23 रनों के मदद से 2 विकेट से मैच जीत लिया। मधुबनी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए कादिर ने 3, आयुष ने 2 एवं आदित्य राज ने 2 विकेट विकेट प्राप्त किया।

मैच बीसीए पैनल के अंपायर सुभित कुमार सिंह एवं नीरज कुमार ने कराया, जबकि ऑफ लाईन स्कोरर सुरेंद्र नारायण सिंह एवं ऑनलाईन स्कोरर रितेश सिंह ने भी योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here