पटना। राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में नाथन इंटरनेशनल स्कूल एफसी के नहीं आने के कारण मुसल्लहपुर स्पोर्टिंग क्लब को वाकओवर दिया गया।

दूसरा मैच बख्तियारपुर एफसी बनाम पटना वारियर्स एफसी के बीच खेला जा रहा था। खेल के 45वें मिनट में बख्तियारपुर एफसी ने खेलने से इंकार कर दिया। मैच रेफरी ने पटना वारियर्स को जीत दे दी। कल का मैच यूथ एफसी बनाम महेंद्रू एसयू नेशनल एससी बीकेपी बनाम रैनवो एफ एकेडमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here