पटना: बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में खेले जा रहे घरेलू टूर्नामेंट सत्र- 2022 -23 हेमन ट्रॉफी मुकाबला में आज सभी 6 जोन पर मुकाबला खेला गया।

जिसकी जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक सह प्रवक्ता कृष्णा पटेल ने बताया कि आज मिथिला जोन पर खेले गए मुकाबला में मुजफ्फरपुर ने मधुबनी को 97 रनों से पराजित किया।

सीमांचल जोन पर खेले गए मुकाबले में कटिहार ने किशनगंज को रोमांचक मुकाबला में 2 रन से पराजित किया।अंगिका जोन पर खेले गए मुकाबले में मुंगेर ने जमुई को 5 विकेट से पराजित किया। वेस्टर्न जोन पर खेले गए मुकाबला में ईस्ट चंपारण ने वेस्ट चंपारण को 159 रनों से पराजित किया और सकीबुल गनी ने 117 रन की शतकीय पारी खेली।

शाहाबाद जोन पर आज खेले गए मुकाबला में औरंगाबाद ने रोहताश को 217 रन के विशाल अंतर से पराजित किया और औरंगाबाद के बल्लेबाज हर्ष राज पूरू ने 143 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।

जबकि सेंट्रल जोन पर खेले गए मुकाबला में समस्तीपुर ने खगड़िया को 3 विकेट से पराजित किया।कल सभी 6 जोन पर
हेमन ट्रॉफी का आखिरी अंतर जिला लीग मुकाबला खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here