पटना। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित घरेलू टूर्नामेंट हेमन ट्रॉफी सत्र 2022 -23 का मुकाबला शेष 06 जोन पर खेला गया।

जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीएम मीडिया कमेटी के संयोजक सह प्रवक्ता कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज हेमन ट्रॉफी का अंतिम लीग मुकाबला शेष सभी 6 जोन पर खेला गया।

जिसमें मिथिला जोन पर आज दरभंगा और मधुबनी के बीच खेले गए मुकाबला में दरभंगा ने मधुबनी को 120 रन से करारी शिकस्त दी। दरभंगा के बल्लेबाज त्रिपुरारी केशव ने शानदार 150 रन और अल्टमिस ने नाबाद 119 रनों की आकर्षक पारी खेली।

सीमांचल जोन पर आज किशनगंज और पूर्णिया के बीच खेले गए मुकाबला में पूर्णिया ने किशनगंज को 6 विकेट से पराजित किया।वेस्टर्न जोन पर आज वेस्ट चंपारण और सारण के बीच खेले गए मुकाबला में सारण ने वेस्ट चंपारण को 5 विकेट से पराजित किया।

अंगिका जोन पर आज जमुई और भागलपुर के बीच खेले गए मुकाबले में भागलपुर ने जमुई को 5 विकेट से पराजित किया।
शाहाबाद जोन पर आज औरंगाबाद और कैमूर के बीच खेले गए मुकाबला में कैमूर ने औरंगाबाद को 3 विकेट से पराजित किया।

सेंट्रल जोन पर आज बेगूसराय और खगरिया के बीच खेले गए मुकाबला में बेगूसराय ने खगड़िया को 37 रनों से पराजित किया।हेमन ट्रॉफी के सभी 8 जोन के शीर्ष पर काबिज टीम 6 अप्रैल से नॉकआउट क्वार्टर फाइनल मुकाबला मोइनुल हक स्टेडियम पटना में खेलने उतरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here