गया: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट टूर्नामेंट हेमन ट्रॉफी का क्वार्टरफाइनल मुकाबला कल बुधवार को गया और मोतिहारी के बीच खेला जायेगा। इसके लिए गया की सीनियर टीम की घोषणा मंगल महरूर की कप्तानी में कर दी गई है। इससे पहले टीम की कमान आशुतोष अमन के हाथो में थी।

टीम इस प्रकार है

1. मंगल मेहरुर (कप्तान )
2. निक्कू सिंह
3 .गौरव शर्मा
4. यशराज सिंह
5.रंजन राज (विकेटकीपर)
6.गौतम कुमार
7.राजू पांडे
8.कुश प्रताप
9. प्रवीण प्रकाश
10.प्रशांत सुमन
11.रोहित त्रिपाठी
12.शिवम किशोर
13.कौशल इमाम
14.राजकुमार
15.रोहित कुमार सिंह
16. पुरुषोत्तम गुप्ता

टीम कोच अशोक कुमार यादव, मैनेजर के रूप में रजनीकांत को नियुक्त किया गया है। क्वार्टरफाइनल मुकाबला मोइनुल हक़ स्टेडियम पटना में खेला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here