मुंबई: आईपीएल 2022 में आईपीएल के बड़े बड़े नामी टीमों की शुरुआत बेहद ही ख़राब हुई है। मुंबई इंडियंस की हार का सिलसिला अब भी जारी है।इस सीजन की यह लगातार तीसरी हार रही।मुंबई की पराजय को लेकर रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया।

पैट कमिंस की बैटिंग को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि वह आकर इस तरह खेलेंगे यह कभी नहीं सोचा था। उनको काफी क्रेडिट जाता है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती गई। शुरू में गेंद थोड़ी रुक रही थी। कुल मिलाकर यह एक अच्छी पिच थी। बल्ले से हमने अच्छी शुरुआत नहीं की, आखिरी 4-5 ओवर में बल्लेबाजी इकाई की ओर से 70 रन बनाने का शानदार प्रयास रहा। हमने योजना के अनुसार गेंदबाजी नहीं की।

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हमारे पास 15वें ओवर तक गेम था, लेकिन तब कमिंस शानदार थे। जब भी बोर्ड पर रन होते हैं, तो हमारे पास हमेशा ऊपरी हाथ होता है, हमने उनके 5 विकेट आउट कर दिए। यह सिर्फ वेंकी या पैट के विकेट की बात थी, उनके पास सुनील थे जो स्मैश कर सकते थे। इसे पचा पाना मुश्किल होगा। उन्होंने अंतिम ओवरों में इसे बदल दिया। हमें आगे काफी मेहनत करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here