बिलासपुर: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें बिलासपुर अपना दूसरा मैच भिलाई के विरुद्ध रायपुर के आरडीसीए मैदान में खेला जा रहा है।

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया भिलाई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन पर आउट हो गई थी ।जिसके जवाब में बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में 299 रन बनाए थे और 222 रनों की बढ़त भी बना ली थी। इसके पश्चात दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भिलाई ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 91 रन बना लिए थे।

आज दिनांक 8 अप्रैल को भिलाई ने 91 रनों से आगे खेलते हुए आज के दिन मात्र 19 रन ही जोड़ पाए और 41.5 ओवर में 110 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई । आज के दिन भिलाई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नीलेश कुशवाहा 5 रन और शुभम सिंह 5 रन का योगदान दिया ।

वहीं बिलासपुर की ओर से आज के दिन गेंदबाजी करते हुए देवेश यादव ने 23 रन देकर तीन विकेट और आदित्य श्रीवास्तव और चौधरी मोहम्मद दानिश उज्जामान ने एक एक प्राप्त किए ।इस तरह बिलासपुर ने भिलाई को पारी और 112 रनो से हराया और साथ ही बोनस अंक के साथ 7 अंक अर्जित किए।साथ ही दोनो मैचों को मिलाकर बिलासपुर के 13 अंक हो गए है और सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।बिलासपुर का तीसरा लीग मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में कोरबा के मध्य 10 अप्रैल 2022 को खेला जाएगा।

बिलासपूर अंडर 16 टीम की शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल अनुराग बाजपई, देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव ,महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, टीम के कोच फिरोज़ अली, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार, अभिषेक सिंह, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव इन सभी ने खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here