पटना। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी और ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने राजेश-शैलेंद्र-आलोक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

राजधानी मोइनुल हक स्टेडियम में आरएसए फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को खेले गए मैचों में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने लालमति देवी हाईस्कूल को 72 रन से हराया जबकि ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी को 18 रन से मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

पहला मैच

बसावन पार्क एकेडमी बनाम लालमति देवी हाईस्कूल
टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष सिन्हा के अर्धशतक की मदद से 25 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाये।

जवाब में लालमति देवी हाई स्कूल की टीम हरिओम की घातक गेंदबाजी के आगे 22.4 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई।विजेता टीम के हरिओम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कमेंटेटर मृत्युंजय झा और नवीन कुमार ने प्रदान किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्वरुप वाईसीसी एकेडमी द्वारा प्रदत्त नकद 251 रुपए और ट्रॉफी दी जा रही है।

संक्षिप्त स्कोर

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन,आयुष सिन्हा 61 रन (छह चौका), पुस्कर सिंह 13 रन,अभिषेक 28 रन (तीन चौका, 1 छक्का), अतिरिक्त 52 रन, कौस्तुभ 3/27,आर्यन राज 2/47, आर्यन राज प्रथम 1/37, साहिल राज 1/42,रन आउट-1

लालमति देवी हाई स्कूल : 22.4 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट साहिल राज 41 रन (पांच चौका),आर्यन रिशु 33 रन (पांच चौका), अतिरिक्त 20 रन, हरिओम 5/14, अमन 3/23,अंकित 2/14

परिणाम : बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी 72 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : हरिओम (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)

दूसरा मैच

ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी बनाम वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी
टूर्नामेंट के दूसरे मैच में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और तन्मय के 77 रनों की मदद से 25 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाये। तन्मय ने 12 चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली।

जवाब में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी की टीम 25 ओवर में 9 विकेट पर 168 रन ही बना सकी। हालांकि पीयूष ने 52 रन की शानदार पारी खेली पर टीम को जीत नहीं दिला सके।
आयोजन सचिव संतोष तिवारी के अनुसार बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।

संक्षिप्त स्कोर

ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन,तन्मय 77 रन (12 चौका), तेजस्वी 35 रन (‌छह चौका), अनमोल 33 रन (पांच चौका), अतिरिक्त 18 रन, पीयूष 1/38, सागर 1/49, रन आउट-3

वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 168 रन, पीयूष 52 रन (8 चौका), आर्यन 37 रन (तीन चौका), प्रिंस 12 रन (1 छक्का), अतिरिक्त 41 रन, अनिमेष 3/18,शिव शंकर 1/34, शिवम 1/30, आयुष 1/3, रन आउट-3
परिणाम : ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी 18 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : तन्मय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here