कैमूर : कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ओमनी कैमूर जिला जुनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का दुसरा मुकाबला कुदरा क्रिकेट क्लब,कुदरा और साईं भारती क्रिकेट क्लब,मोहनियां के बीच खेला गया जिसमें कुदरा सी सी ने बेहद नजदीकी मुकाबले में साईं भारती सी सी को 2 विकेट से हरा दिया।

सुबह कुदरा सी सी के कप्तान राजू शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया बल्लेबाजी के उतरी साईं भारती की पुरी 27.5 ओवरो में सभी विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी जिसमें अर्पित आनंद 55 गेंद 34 रन,निशांत सिंह 33 गेंद 19 रन हिमांशु 35 गेंद 17 रन और विनय ने 16 गेंद 10 रन का योगदान दिया, कुदरा सी सी के ओर गेंदबाजी करते हुए निखिल ने शानदार प्रदर्शन करते 6 ओवरो में 19 रन देकर 5 विकेट झटके इसके अलावा अंकित 3 और अभिषेक व अमित ने 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे.

कुदरा सी सी की टीम को जीत के लिए 124 रन बनाने में 8 विकेट खोकर अंतिम ओवर तक संघर्ष करना पड़ा,जिसमें विनय व ओमप्रकाश ने 23-23 गेंदो पर 20-20 रन,अमन 41 गेंद 18 रन,प्रशांत 28 गेंद 16 रन अमित 19 गेंद 13 और संदीप 18 गेंद 10 रनो का योगदान दिया,साईं भारती की ओर से प्रियांशु व निशांत 2-2 और हर्ष,नमन व हिमांशु 1-1 विकेट हासिल करने में सफल रहे।

मैच की अंपायरिंग दिलीप पटेल और नेशाद आलम ने तथा स्कोरिंग सौरव व सोनल ने किया।कल का मैच कैमूर सी सी,भभुआ व कैमूर सी ए,भभुआ के बीचजगजीवन स्टेडियम,भभुआ में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here