पटना। जयप्रकाश क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष एवं बीडी कॉलेज के प्रोफेसर स्व. डॉ संजय कुमार की स्मृति में शुक्रवार से शुरू डॉ संजय मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने लालमति देवी हाई स्कूल को 8 रन से पराजित किया।

राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुंदन किशोर श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रवि रंजन और सम्मानित अतिथि के रूप में अपूर्वा कीर्ति, सौम्या कीर्ति, अन्नू प्रिया, किरण शरण और आयुष कुमार मौजूद थे।सबों का स्वागत आयोजन समिति के चीफ ऑफ द मिशन संतोष तिवारी ने किया।

मैच में टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 24.2 ओवर में 116 रन सभी विकेट खोकर बनाये। जवाब में लालमति देवी हाई स्कूल की टीम आलोक के 46 रन के बाद भी 20.2 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के सुमित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 24.2 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट सुधांशु 19 रन, आदित्य 23 रन, आरव झा 12 रन, अतिरिक्त 37 रन, शिवम 3/17, आलोक 2/11, वैभव 2/7, आर्यन 1/3

लालमति देवी हाई स्कूल : 20.2 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट आयुष्मान 20 रन, आलोक 46 रन, आकाश 17 रन, अतिरिक्त 23 रन,सुमित 4/16, सामर्थ 3/45, रन आउट-3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here