पटना : आज से शुरू हुई बीसीसीआई की घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट में बिहार का पहला मुकाबला त्रिपुरा के साथ ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया जहा त्रिपुरा ने बिहार को 9 विकेट से पराजित कर दिया।

टॉस बिहार टीम की कप्तान अपूर्वा कुमारी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी बिहार की टीम 18 ओवर में सिर्फ 89 रन बनाकर ढेर हो गई। जिसमे सबसे अधिक रन प्रीति ने 34 और यशिता ने 15 रन बनाये इसके अलावे कोई भी बैटर दहाई अंक तक रन नहीं बना सकी। बिहार की पांच खिलाडी रन आउट हुई। गेंदबजी में त्रिपुरा के देवनाथ और चक्रवर्ती को दो दो विकेट मिला।

जबाब में उत्तरी त्रिपुरा की टीम ने लक्ष्य को 12 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिमसे अम्बिका ने नाबाद अर्धशतक 51 रन तथा देवनाथ ने 25 रन बनाये। गेंदबाजी में बिहार के एक मात्र खिलाडी जो सफल रही अपूर्वा ने एक विकेट लिया। इस तरह बिहार टीम की हार हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here