समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रीमियर लीग में आज का दूसरा मुकाबला राकेश इलेवन और  वारिसनगर सुपरकिंग के बीच खेला गया। जिसमे वारिसनगर सुपरकिंग ने इस मुकाबले को 75 रनो से जीत लिया।

इस मुकाबले में वारिसनगर सुपर किंग ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए परस के 45 , आदर्श 38, अविनाश के 23 रन की बदौलत 20 ओवर मे 161 रन बनाए। 162 रनो के जवाब मे राकेश इलेवन ने 20 ओवर मे 9 विकेट खोकर सिर्फ 86 रन ही बना पाई। जिसमे सुशील के 27 रन सर्वाधिक है।

वही गेंदबाजी की बात करे तो वारिसनगर सुपर किंग्स के गेंदबाज क्रमसह अमानुलाहा मनीष आदिल अविनाश ने 2 -2 विकेट लिया ।मैंन ऑफ द मैच पारस किशोर को चुना गया।आपको बता दे इससे पहले आज एक पहला मुकाबला समस्तीपुर सिक्सर जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here