कैमूर: जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ओमनी कैमूर जिला जुनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का दसवां मुकाबला स्टार क्रिकेट क्लब,देवहलिया और विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां के बीच हुआ जिसमें विनर सी सी ने स्टार सी सी को 133   रन से पराजित किया।

सुबह विनर सी सी के कप्तान शिवांश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और प्रिंस के तेज अर्द्धशतक 26 गेंद 54 रन (9 चौका 1छक्का),पुनीत यादव 43गेंद 32रन(2चौका),शिवांश32गेंद30रन(3चौका1छक्का),विवेक यादव 24गेंद 25रन,पियूष 28गेंद 17रन (2 चौका),राधेकृष्ण 12गेंद 15रन (1छक्का)और अंकुश अविजित 8 गेंद 10 रन(2 चौका) के उपयोगी पारियों के बदौलत 30 ओवरो में 9 विकेट खोकर 214 रन बनाए,गेंदबाजी में स्टार के अभिषेक 21 रन देकर 3 विकेट,तौफीक 50 रन देकर 3 विकेट और अजहरूद्दीन ने 43 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया।

जीत के लिए 215 रन का लक्ष्य लेकर उतरी स्टार की पुरी टीम विनर की कसी हुई गेंदबाजी के समक्ष बिखर गई और 26 ओवरो में 81 के कुल रन संख्या पर ऑलआउट हो गई ,अमित नागवंश 16 रन और तौफीक 12 रन के अलावा कोई बल्लेबाज दहाई की रन संख्या तक नहीं पहुंच सका,विनर की ओर राधेकृष्ण ने 4 ओवरो में 1 मेडन के साथ 3 रन देकर 4 विकेट,सफत व हिमांश ने 2-2 और पुनीत ने 1 विकेट प्राप्त किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राधेकृष्ण को (4 विकेट और 15 रन) के लिए जिला के पुर्व खिलाड़ी प्रशांत सिंह ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग रंजन चतुर्वेदी व मो. जाहिद और स्कोरिंग सौरव और आर्यन पटेल ने किया।कल का मैच रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ और कुदरा क्रिकेट क्लब,कुदरा के बीच होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here