पटना। राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी को सात विकेट से पराजित किया।

गोलघर मीडिया वेंचर्स के तत्वावधान में जय अंबे इंटरप्राइजेज द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 180 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी की टीम ने विकास के 68 रन की मदद से 23 ओवर में तीन विकेट पर 182 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। वाईसीसी के विकास को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संतोष तिवारी ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 180 रन, रवि 62 रन, राजवीर 26 रन, सचिन 22 रन, गोविंद 19 रन, अतिरिक्त 21 रन, रवि 3/26, विकास 2/35, अभिषेक 2/22, रजनीश 1/29, प्रियांशु 1/24
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 23 ओवर में 3 विकेट पर 182 रन, विकास 68 रन, प्रियांशु 39 रन, देव 31 रन, अतिरिक्त 22 रन, ध्रुव 2/19, रन आउट-1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here