रोहतास : जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में भव्य आयोजन का तीसरा दिन U-19 सुनील ज्वाला क्रिकेट लीग का तीसरा मैच रोहतास टाइगर वर्सेस एबी वंडर के बीच खेला गया।

रोहतास टाइगर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहतास टाइगर ने निर्धारित 30 ओवर मैच में 26 ओवर मैं 10 विकेट ऑल आउट होकर पर 155 पर सिमट गई आर्यन कुमार 20 रन निवास कुमार 32 रन उत्कर्ष कुमार 23 रन बनये एबी वंडर्स के। विशाल कुमार ने 4 विकेट अंकित, सिद्धार्थ, ने 2,2 विकेट और बिट्टू दिग्विजय ने 1,1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबी वंडर की टीम ने 19 ओवर मैं 156 रन 7 विकेट खोकर लक्ष्य पूरा किया और 3 विकेट से विजय हुई समरजीत 31 रन राजीव 28 रन अनमोल 41 रन बनाऐ रोहतास टाइगर के अमन ने 4 कुंदन ने 1 अब्दुल ने 1 विकेट रवि ने 1 विकेट लिऐ मैन ऑफ द मैच एबी वंडर्स के दोनों खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से बल्लेबाज अनमोल और गेंदबाज विशाल को दिया गया।

वहां टीमों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित गणमान्य सदस्य कुमार शैलेश कुमार, टीम एसोसिएशन बनारसी दादा, एवं मेंबर मंटू यादव, आजाद खान आदि मौजूद थे अंपायर की भूमिका में दीपक कुमार धीरज कुमार स्कोरर माही कुमार का बहुत बड़ा योगदान रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here