पटना। क्रीड़ा भारती, दक्षिण बिहार तथा ललन बाबू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 16 मई से राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) में आयोजित हो रहे ललन बाबू मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का बुधवार को अनावरण किया गया।

ट्रॉफी का अनावरण क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार के मंत्री अवधेश कुमार, उपाध्यक्ष राजशेखर, मुख्तार खान, महानगर मंत्री मुकेश राणा और ऑल बिहार शतरंज एसोसिएशन के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने किया।इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ललन बाबू फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेशखर (उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार) ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि मैचों का सफल संचालन सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन की देखरेख में किया जायेगा। मैचों में अंपायरिंग स्टेट पैनल अंपायर द्वारा किया जायेगा। इसके संयोजक अंपायर आशीष सिन्हा होंगे। आयोजन हेतू चीफ ऑफ द मिशन सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी को बनाया गया है।क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार के मंत्री अवधेश कुमार ने बताया कि सभी मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे। सेमीफाइनल मुकाबला 30-30 ओवर का जबकि फाइनल 35-35 ओवर के खेले जायेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन खिलाड़ियों को नाश्ता व शीतय पेय आयोजन समिति की ओर से दिये जायेंगे। प्रतिदिन दो मैचों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के अलावा कई आकर्षक पुरस्कार इस आयोजन के दौरान दिये जायेंगे।

टूर्नामेंट से संबंधित विशेष जानकारी के लिए ग्राउंड प्रभारी शुभम पांडेय से मोबाइल नंबर 6204892534 और 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं। आयोजन में भाग लेने वाले सभी टीमों के खिलाड़ियों को मैच के दौरान आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here