पटना। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और जीएस क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल कर नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बुधवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने एसकेपी क्रिकेट एकेडमी को 70 रन जबकि जीएसी एकेडमी ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी रेड को 3 विकेट से हराया।

राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टरफाइनल में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में तीन विकेट पर 193 रन बनाये। जवाब में एसकेपी क्रिकेट एकेडमी की टीम 20.5 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के रुपेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

चौथे व अंतिम क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जीएसी एकेडमी ने टॉस जीता और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी रेड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी रेड ने पहले खेलते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 197 रन बनाये। जवाब में जीएसी एकेडमी ने 23.3 ओवर में सात विकेट पर 198 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। विजेता टीम के सुधांशु को स्कोरर राजा कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

संक्षिप्त स्कोर

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 25 ओवर में 8 विकेट पर 193 रन, विनीत 50 रन, अंकित 44 रन, रुपेश 42 रन, अतिरिक्त 21 सचिन 3/41, आकाश 1/22, गोलू 1/38, आशुतोष 1 विकेट, रन आउट-2

एसकेपी क्रिकेट एकेडमी : 20.5 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट सिद्धार्थ 34 रन, आशुतोष 11, अतिरिक्त 42, प्रिंस 4/19,रुपेश 3/19,सत्यम 1/18, रन आउट-2IMG-20220427-WA0035-300x135 लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट व जीएसी एकेडमी नन्हक महतो क्रिकेट के सेमीफाइनल में

दूसरा मैच

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी रेड : 25 ओवर में नौ विकेट पर 197 रन, रिशु 51 रन, आर्यन 45 रन, लवकुश 29 रन, अतिरिक्त 22 रन तुषार 2/20, मो जीशान 2/4, गौरव 2/36, सन्नी सम्राट 2/34, रन आउट-1

जीएसी एकेडमी : 23.3 ओवर में सात विकेट पर 198 रन सुधांशु 47 रन, अविराज 35 रन, धीरज 36 रन, अतिरिक्त 26 रन, रिशु 1/29, लवकुश 1/39,विनय 1/22, शुभम 1/15, रन आउट-3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here