समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंडर 19 ट्रायल मैच का मैच शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह सभी मैच दलसिंहसराय समस्तीपुर में खेला जाएगा सही मैच 50 ओवर के होंगे। इसकी जानकरी संघ के संयुक्त सचिव प्रियारंजन सिंह ने दी है।

समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 ट्रायल में कुल 78 खिलाड़ियों सहित संघ के पदाधिकारियों के अनुमति से अन्य खिलाडी ने भाग लिया था 52 खिलाड़ी का चयन किया गया जिसमें 4 टीम बनाए गए हैं सभी टीम में 13 -13 खिलाड़ी को रखा गया है। चार टीमों का नाम है – समस्तीपुर रेड,ब्लू,ग्रीन और येलो।

मैच शेडूएल इस प्रकार से है :-

29 अप्रैल : समस्तीपुर रेड बनाम समस्तीपुर ब्लू
30 अप्रैल : समस्तीपुर ग्रीन बनाम समस्तीपुर येलो
01 मई : समस्तीपुर रेड बनाम समस्तीपुर ग्रीन
02 मई : समस्तीपुर ब्लू बनाम समस्तीपुर येलो

चार टीमों की लिस्ट इस प्रकार है :-

प्रथम पारी सुबह 7:30 बजे तथा दूसरी पारी दोपहर 1:30 बजे से खेली जाएगी। सभी मुकाबले 50-50 ओवर का खेला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here