धनबाद : आईवीएफ सात्विक महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी टूर्नामेंट 13 मई से 22 मई तक खेला जाएगा। धनबाद क्रिकेट संघ की महिला टूर्नामेंट कमेटी की शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया। इसके लिए चार टीमों की घोषणा कर दी गई है। मैच कलर ड्रेस में खेले जाएंगे।

बैठक में कमेटी की चेयरमैन श्रीमती मिली दत्ता ने कहा कि धनबाद में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगी। वहीं डीपीएस की प्राचार्य सरिता सिन्हा ने कहा कि अभी हाल ही में महिला अंडर 19 क्रिकेट का आयोजन सफलतापूर्वक कर चुके हैं। चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन भी हम उससे भी बेहतर तरीके से आयोजित करने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं।

बैठक में डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार, बिंदु सिंह,पूनम शर्मा, सुप्रिया कुमारी, अन्नपूर्णा सिंह, दीपाली रॉय, प्रायोजक सूर्या realcon के संतोष सिंह, अविष्कार डायोगोनोस्टिक के दिवेन तिवारी, विशाल रस्तोगी, उत्तम बिस्वास, अशोक चौरसिया , प्रमोद अग्रवाल, ललित जगनानी, द्वारिका तिवारी, रविजीत सिंह डांग, बी एच खान, सुनील कुमार व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here