कैमूर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ओमनी कैमूर जिला जुनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का पहला एल्मीनेटर मुकाबला विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां और कैमूर क्रिकेट,एकेडमी,भभुआ के बीच हुआ जिसमें विनर सी सी ने एकतरफा मुकाबले में कैमूर सी सी को 102 से हरा दिया।

सुबह कैमूर सी ए के कप्तान नेशाद आलम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विनर सी सी को शुरुआती झटके देते हुए 2 विकेट 22 रन पर ही गिरा दिये.

फिर प्रिंस और विवेक यादव के बीच 61 रनो की साझेदारी हुई यहां पर प्रिंस के 38 गेंदो में 8 चौके के मदद से 53 रन और विवेक के 15 के निजी स्कोर पर आऊट होने के बाद कैमूर के गेंदबाजो ने फिर वापसी करते हुए 5 विकेट झटके

लेकिन 88 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद विनर ने वापसी करते हुए 29 ओवरो में 169 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया जिसमें नरेन्द्र जडेजा ने 37 गेंदो में 3 चौको के मदद से 35 रन और अविनाश ने 27 गेंदो में 2 चौके के मदद से 23 रन बनाए,कैमूर के तरफ से गेंदबाजी में अंकित 33 पर 3,आर्यन पटेल 35 पर 2,शाद आलम 20 पर 1,हरिओम 37 पर 1,अपुर्व 10 पर 1 और प्रिंस ने 12 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किये,

जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य लेकर उतरी कैमूर सी सी की पुरी टीम विनर की अनुशासित गेंदबाजी के समक्ष बिखर गई और मात्र 67 रनो पर ऑलआऊट हो गई और 102 रन के भारी अंतर से मैच गंवा बैठी,सिर्फ अपूर्व 37 गेंद में 17,कृष राज 23 गेंद में 10 और अंकित 7 गेंद में 13 रन बनाए विनर की ओर से गेंदबाजी करते हुए राधेकृष्ण ने मात्र 5 गेंदो में हैट्रिक विकेट प्राप्त किया इसके अलावा प्रिंस ने 19 रन पर 3 और हिमांश ने 21 रन खर्च करके 3 विकेट हासिल किया ।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार रणजी खिलाड़ी शिवम सिंह ने प्रिंस सिंह को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन 53 रन और 3 विकेट के लिए प्रदान किया।मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व अनुभव सिंह और स्कोरिंग विकास पटेल व सौरव कुमार ने किया।कल दुसरा एल्मीनेटर विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां और कैमूर क्रिकेट क्लब,भभुआ के बीच होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here