पटना : पटना स्पोटर्स पार्क क्लब क्रिकेट लीग का शुभारंभ रविवार को स्पोटर्स पार्क, फतेहपुर ग्राउंड पर शुरू हुआ। लीग का उदघाटन मुकाबला ट्रैम्फर्ट और एनआईओसी फतुहां के बीच खेला गया। जिसे ट्रैम्फर्ट ने 126 रन से अपने नाम किया।IMG-20220501-WA0031-300x225 पटना स्पोटर्स पार्क क्लब क्रिकेट लीग का शानदार आगाज, ट्रैम्फर्ट व कैम्ब्रीज की टीम जीती

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रैम्फर्ट की टीम ने कप्तान सत्यम के शानदार 116 रन की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। जवाब में एनआईओसी की टीम 16 ओवर में ही म​हज 84 रन पर ढेर हो गई। प्लेयर आफ द मैच विजेता टीम के कप्तान सत्यम को चुना गया।

वहीं लीग का दूसरा मैच लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी और कैम्ब्रीज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर कैम्ब्रीज ने लक्ष्य को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए लक्ष्य ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में कैम्ब्रीज ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इस मैच के मैन न आफ द मैच विजेता टीम के आकाश राज को चुना गया। इससे पहले मैच का शुभारंभ धनवारा पंचायत के मुखिया रॉकी कुमार व संपतचक प्रखंड के उपप्रमुख रंजीत कुमार, पूर्व सीनियर प्लेयर संजीव रंजन और पीडीसीए के निशांत मोहन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व क्रिकेट खेलकर किया।

संक्षिप्त स्कोर:

पहला मैच:

ट्रैम्फर्ट-20 ओवर में छह विकेट छह विकेट पर 210 रन, सत्यम 116, प्रखर 25, कृष्णा यादव 24, अलिंद सिंह 23, अतिरिक्त 11, विकेट-अमन गोस्वामी 2/29, मनीष 2/40,

एनआईओसी फतुहां- 16 ओवर में 84 रन पर आल आउट, आर्यन राज 17, संजीत कुमार 15, मनीष 11, विकेट- शिवम 3/25, साकेत 2/24, अनीश 2/11, आलिंद सिंह 2/13

दूसरा मैच:

लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी: 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन,विवेक कुमार नाबाद 42, मयंक कुमार 19, सूरज सोनी नाबाद 19, मुकुन 16, अतिरिक्त 14, विकेट- आकाश राज 4/18, कुंदन शर्मा 4/33,

कैम्ब्रीज क्रिकेट एकेडमी: 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 155 रन, आकाश राज नाबाद 40, अर्नव किशोर 33, अंकुश राज 22, आदित्य 24, विकेट- मयंक कुमार 1/34, सूरज सोनी 1/16, अपूर्व आनंद 1/27, धनंजय सिंह 1/07

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here