पिथौरागढ़ : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड(सी. ए. यू) संबद्ध पिथोरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन(रजि) के तत्वाधान मे घरेलू सत्र 2022-23 के लिये पुरुष ओपन वर्ग क्रिकेट की जिला क्रिकेट लीग 3 मई से श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ के टर्फ पिच पर आयोजित किया की जा रही है।

लीग आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता मे 7 क्लब/एकेडमी/स्कूल प्रतिभाग कर रहे है,जिला क्रिकेट लीग मे अच्छे प्रदर्शन के आधार पर ही जनपद पिथोरागढ़ की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा, इस जनपद स्तरीय लीग प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी ही जौनल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे।,

इसके पश्चात विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी के लिये राज्य की टीम का चयन किया जायेगा।इस अवसर पर पिथोरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह चुफाल, सचिव उमेश चंद्र जोशी,कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट , ज़िला क्रिकेट लीग कॉर्डिनेटर राजेन्द्र सिंह गुररौ,कैलाश चंद, नवीन पुनेठा, हेमा मेहता, रवि डसीला,अभय जोशी, हरीश जोशी,दिनेश बोरा, प्रकाश दिगारी, नीरज सौंन, जीवन मेहता, पारस मूंदेला, पीयूष रावत, मिथिलेश सिंह, पंकज चंद शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here