पटना। जयप्रकाश क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को संपन्न राजेश मेमोरियल अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने जीता। खिताबी मुकाबले में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से पराजित किया।IMG_20220506_154937-300x219 सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी बना राजेश मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 रन बनाये। दीपू और प्रखर ने 32-32 रन की पारी खेली। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की ओर से आकाश और नैतिक ने तीन-तीन विकेट चटकाये।

जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.4 ओवर पांच विकेट पर 126 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। हर्ष ने 30 रन बनाये।

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के आकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के नैतिक बेस्ट बॉलर, विकास कृष्णा बेस्ट बैटर और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के प्रखर ज्ञान मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने।

खिलाड़ियों, अंपायर व स्कोरर समेत अन्य को मुख्य अतिथि डॉ विनय कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि रवि रंजन सम्मानित अतिथि, अनुज सिंह, सौम्या कृति, रंजीत कुमार और रिमझिम कुमारी ने पुरस्कृत किया।

अंपायर आशुतोष सिन्हा, यतेंद्र कुमार, बैजनाथ प्रसाद, स्कोरर राजा, सुदर्शन यादव, शुभम कुमार को सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन टूर्नामेंट के संयोजक आशीष सिन्हा ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त संतोष तिवारी ने किया।

संक्षिप्त स्कोर

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 21.3 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट, दीपू 32 रन (तीन चौका, दो छक्का), प्रखर 32 रन (1 चौका, दो छक्का), आयुष 10 रन (1 चौका), अतिरिक्त 29 रन, आकाश 3/36, नैतिक 3/24, अभिनव 2/21,हर्ष 1/4, कुमार शान 1/10
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 19.4 में पांच विकेट पर 126 रन, हर्ष 30 रन (3 चौका, 1 छक्का), रवि 19 रन (दो चौका),आदित्य 16 रन (3 चौका), अतिरिक्त 30 रन, मोहित 1/34, आयुष 1/32, शिवम 1/13, शिवम राज 1/15, प्रखर 1/18

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here