पटना : बिहार के वरीय अंपायर आशीष कुमार सिन्हा और आशुतोष कुमार सिन्हा की माता कुमुद सिन्हा के आकस्मिक निधन पर पटना जिला क्रिकेट संघ के अधिकारियों व निबंधित खिलाड़ियों ने शोक जताया। इसकी जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने दी।

उन्होंने बताया कि आशीष व आशुतोष जीत की माता जी की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। मंगलवार को ज्यादा खराब हो गई और उन्होंने अपनी अंतिम सास राजधानी के अस्पताल में ली। स्व. कुमुद सिन्हा अपने पीछे दो बेटे, दो बेटियों समेत पोता-पोती, नाती-नतिनी समेत पूरा हंसता खेलता परिवार छोड़ कर चली गईं।

संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर व उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को ईश्वर से सबल व दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। संघ के संयुक्‍त सचिव शक्ति कुमार और कोषाध्‍यक्ष धनंजय कुमार, मानद सदस्य महफूज कमर, पीडीसीए के चीफ पैटरॉन अधिकारी एमएम प्रसाद, पूर्व संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, पीडीसीए आयोजन समिति के चैयरमैन डॉ मुकेश कुमार समेत निबंधित खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here