पटना:  जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को जहां सीनियर डिवीजन लीग में पेसू ने अंतिम आठ में जगह बनाई। वहीं जूनियर डिवीजन में ईस्ट एंड वेस्ट क्रिकेट क्लब पर कुमार क्लब ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।सीनियर डिवीजन लीग का मैच ऊर्जा स्टेडियम में पटना कॉलेज बनाम पेसू के बीच खेला गया। जिसमें पेसू ने सात विकेट से जीत दर्ज की।IMG-20220514-WA0029-300x138 पटना सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में पेसू अंतिम आठ में,जूनियर में कुमार क्लब जीता

टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना कॉलेज की पूरी टीम 33.5 ओवर में 118 रन पर ढेर हो गई। जवाब में खेलने उतरी पेसू ने लक्ष्य को 19 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस तरह पूसे ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली। इस मैच के मैन आफ द मैच राहुल राठौर को चुना गया।

इधर, पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईस्ट एंड वेस्ट की पूरी टीम 18.3 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई। जवाब में कुमार क्लब ने लक्ष्य को 7.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच कुमार क्लब के कुंदन को चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर:

पटना कॉलेज: 33.5 ओवर में 118 रन पर आलआउट, विश्व सौरव 45, सचिन 29, करन 11, मौसम सिंह राजपूत, 11, अतिरिक्त 11, विकेट-राहुल राठौर 5/24, निखिलेश रंजन 2/4, शशीम राठौर 1/18, राजेश कुमार सिन्हा 1/35,
पेसू: 19 ओवर में 3 विकेट खोकर 121 रन, बाबुल 69, पंकज कुमार गुप्ता नाबाद 17, अशोक कुमार छोटू 17, अतिरिक्त 12, विकेट: अभिजीत राज 2/18, शिवम 1/32

ईस्ट एंड वेस्ट सीसी: 18.3 ओवर में 90 रन पर आल आउट, रिशन शौर्य 19, अनंत रंजन 14, साहिल रंजन 12, अतिरिक्त 16, विकेट-कुंदन 4/29, अजीत 3/6
कुमार क्लब : 7.5 ओवर में ए​क विकेट पर 92 रन, रवि प्रकारश 47, वेंकटेश नाबाद 26, अतिरिक्त 13, विकेट- आदित्य 1/22

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here