पटना : एयरपोर्ट प्रीमियर लीग का पहला सेमीफाइनल मैच CISF और हेल्प डेस्क के मध्य CISF के अनिशाबाद मैदान में खेला गया।

टॉस हेल्प डेस्क की टीम ने जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। CISF ने पहले खेलते हुए 15 ओवरों में 10 विकेट खोकर 104 रन बनाए। जवाब में खेलने के लिए उतरी हेल्प डेस्क की टीम 12 ओवरों में 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। CISF ने यह मैच 48 रनों से जीता।

CISF की तरफ से अनन्तम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। CISF के एलके मीणा को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने मैच में 42 रन बनाए तथा 03 विकेट लिए। इस जीत के साथ CISF ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here