पटना : भुवनेश्वर, उड़ीसा स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी में चल रहे दसवीं नेशनल स्कूल चैंपियनशिप के अंडर-11 स्पर्धा में बिहार के युवा सितारे रेयान मोहम्मद ने प्रतियोगिता जीत ली है। राष्ट्रीय स्तर पर  किसी भी आयु वर्ग में नेशनल स्कूल चैंपियनशिप जितने वाले रेयान मोहम्मद बिहार के पहले खिलाड़ी हैं। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि  ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से ने रेयान चैंपियन के रूप में दस हजार रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता के नौंवे चक्र में रेयान ने महाराष्ट्र के शेरला प्रथमेश को पराजित कर आठ अंको के साथ प्रतियोगिता जीत ली। ज्ञात हो कि गत वर्ष रेयान ऑनलाइन नेशनल अंडर-10  का खिताब जीत चुके हैं। इस वर्ष कर्नाटक में आयोजित नेशनल -12 में रेयान ने पांचवा स्थान प्राप्त किया था। कोरोना काल के बाद रेयान ने लगातार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए अंततः अपनी पहली राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीत ली है।

रेयान के इस खिताबी प्रदर्शन पर सारा बिहार शतरंज परिवार गौरवान्वित है और आने वाले समय मे रेयान को अंतरराष्ट्रीय मास्टर एवं ग्रैंड मास्टर के रूप   में देखा जा रहा ह। रेयान के इस उपलब्धि पर अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, सचिव धर्मेंद्र कुमार समेत  अजित कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह, विपल सुभाषी, नन्दकिशोर, जयप्रकाश सिन्हा, सुधीर कुमार सिन्हा आदि ने बधाई दी और आने वाले समय मे उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here