पटना : महिला क्रिकेट चैलेंजर लीग में UC स्पोर्र्स करेगा कई उदईमान महिला खिलाड़िओं को स्पांसर महिला चैलेंजर क्रिकेट लीग की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं !

UC स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के दौरान 3 प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को पूरी किट से स्पांसर करेगी , इस बात की जानकारी UC स्पोर्ट्स के मार्केटिंग हेड श्री ललित शुक्ला ने दी ! आगे बताते हुए श्री शुक्ला ने बताया कि UC स्पोर्ट्स अपने मिशन की ओर अग्रसर है और उदयीमान खिलाड़िओं, विशेषकर व अभी जो इस टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनको यह स्पॉन्सरशिप दिया जाएगा

विदित हो की टीम की चयन प्रक्रिया शनिवार दिनांक 28 मई को स्थानीय शाखा मैदान में सुबह 8 बजे से शुरू हो जायेगी ! आयोजन अध्यक्ष मधु शर्मा, श्री अजय यादव, मोहित श्रीवास्तव, अनिमेष नारायण, रवि आनंद, रंजीत कुमार एवं प्रकाश कुमार ने UC स्पोर्ट्स की इस पहल की भूरी भूरी प्रशंशा की !

आगे बताते हुए तकनिकी विभागाध्यक्ष श्री प्रकाश ने खिलाड़िओं को अपने जिला संघो की अनुशंषा प्रति साथ लाने को कहा है ! सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट से 2 दिन पहले इकट्ठे होंगे और अपने अपने प्रशिक्षकों से रूबरू होंगे ! टूर्नामेंट में किसी भी खिलाड़ी से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा या टूर्नामेंट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमेटी के नियमाअनुसारकराया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here