पटना:  बिहार की राजधानी पटना में महिला चैलेंजर क्रिकेट लीग की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं । विदित हो की ट्रायल 28 मई को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होना है !

कुम्हरार पटना के विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा चयन का विधिवत उद्धघाटन करेंगे जबकि पटना जिला संघ के सचिव श्री अजय नारायण शर्मा , कोषाध्यक्ष श्री राजेश कुमार, उपाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर कुमार श्री d.v पटवर्धन जी एवं भूतपूर्व रणजी खिलाडी और समाजसेवी श्री आशीष सिन्हा विशिष्ट अतिथि होंगे !

टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष श्री मोहित श्रीवास्तव ने चयनकर्ताओं के बारे बताते हुए कहा कि चयन प्रक्रिया अविनाश कुमार, मनीष मंडल और शशि भूषण द्वारा की जायेगी ।आयोजन अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि चयन प्रक्रिया के बाद अपराह्न 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से टूर्नामेंट सम्बंधित पूरी जानकारी साझा की जायेगी !

आज की मीटिंग में श्री अजय यादव, ललित शुक्ला, मोहित श्रीवास्तव, अनिमेष नारायण, रवि आनंद, रंजीत कुमार उपस्थित थे ट्रायल समाप्ति के बाद पटना के फ्रेजर रोड स्थित यूथ होस्टल में प्रेस वार्ता का अपराह्न 4 बजे आयोजन किया जाएगा । ये जानकारी संयुक रूप से टूर्नामेंट के सचिव श्री रणधीर कुमार और टूर्नामेंट के तकनीकी विभाग के अध्यक्ष श्री प्रकाश कुमार ने दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here