पटना : अशदतला ( पश्चिम बंगाल ) में 3 से 5 जून तक आयोजित होने वाली 17वीं पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार की पुरूष व महिला बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा कर दी गयी है।

टीम की घोषणा करते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि बिहार टीम चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु आज पटना से हावड़ा के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस से रवाना हो गयी।

घोषित बिहार की पुरूष व महिला खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-
पुरूष वर्ग:-विनोद कुमार धोनी ( कप्तान ),अनिकेत कुमार ( वैशाली ),अविनाश कुमार (नवगछिया),मोनू कुमार,प्रशांत कुमार (पुलिस एकेडमी),अभिषेक कुमार (बेगूसराय) रोहित कुमार,ओम प्रकाश कुमार (पटना),रोनित कुमार (भागलपुर),अविनाश कुमार (सिवान)।
प्रशिक्षक -विकास कुमार ( बेगूसराय ),प्रबंधक -राहुल कुमार ( भागलपुर )।

महिला वर्ग:- संगीता कुमारी ( कप्तान ),कुमकुम कुमारी ( पूर्वी चम्पारण ) कविता कुमारी,मुस्कान कुमारी,निधी कुमारी (वैशाली),पूनम कुमारी,युक्ता रानी,कशिश कुमारी (बेगूसराय),निधी कुमारी,फिरदौस (भागलपुर)।
प्रशिक्षक -पूजा कुमारी ( मधेपुरा ),प्रबंधक – चंदा कुमारी ( पूर्वी चम्पारण )।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here